बिहारशरीफ, अक्टूबर 31 -- पटेल जयंती पर दौड़े छात्र, लिया मतदान का संकल्प महाबोधि महाविद्यालय में एनएसएस और एनसीसी कैडेट्स दौड़े, नए वोटरों को मतदान के लिए किया जागरूक नालंदा, निज संवाददाता। महाबोधि महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस (सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती) पर भव्य एकता दौड़ (रन फॉर यूनिटी) का आयोजन किया गया। एनएसएस और एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना और मतदाता जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम की शुरुआत में ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत, कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. सुधीर कुमार वर्मा, प्रो. आनंद मूर्ति सहित अन्य शिक्षकों ने सरदार पटेल के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और राष्ट्र की एकता बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन विकाश कुमार ने किया। सरदार पटेल क...