मिर्जापुर, नवम्बर 1 -- मिर्जापुर। स्वतंत्र भारत के वास्तुकार एवं भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में रन फार यूनिटी कार्यक्रम के पश्चात आयुक्त कार्यालय, कलक्ट्रेट सहित सभी कार्यालयों,पार्कों,स्कूलों में विविध कार्यक्रम आयोजित कर उत्साह पूर्वक मनाया गया। आयुक्त कार्यालय में हुए कार्यक्रम में मण्डलायुक्त राजेश प्रकाश ने सरदार बल्लभ भाई के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा करते हुए देश की स्वतंत्रता में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन डा.विश्राम, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, अपर आयुक्त न्यायिक आशीष मिश्रा सहित आयुक्त कार्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी व अधिवक्ताओं ने सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। कलक्ट्रेट सभागार में जिल...