कोडरमा, नवम्बर 20 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर प्रस्तावित सांसद पथ यात्रा की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी कोडरमा की बैठक भाजपा जिला कार्यालय में गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने की। इस यात्रा का नेतृत्व केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सह कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी करेंगी। बैठक में आगामी यात्रा की रूपरेखा, व्यवस्थाओं तथा जिम्मेदारियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम संगठन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इसे सफल बनाना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, यात्रा सुभाष चौक से प्रारंभ होकर झंडा चौक, महाराणा प्रताप चौक, करमा, चाराडीह होते हुए...