लखनऊ, अक्टूबर 29 -- भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने बुधवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह की उपस्थिति में प्रदेश, क्षेत्र, जिला एवं विधानसभा स्तर पर गठित सरदार पटेल 150वीं जयंती समारोह अभियान की समीक्षा बैठक को संबोधित किया। वर्चुअल माध्यम से हुई इस बैठक में बंसल ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर 31 अक्तूबर को जिला स्तर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी 10 नवंबर से विधानसभा स्तर पर पदयात्राओं का आयोजन करेगी। ये पदयात्राएं 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के संकल्प के साथ जन-जन तक पहुंचेंगी और लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के अद्वितीय योगदान से जनमानस को जोड़ेंगी। 31 अक्तूबर को रन फॉर यूनिटी में खिलाड़ी, किसान, शिक्षक, अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी, ...