औरैया, नवम्बर 4 -- फोटो: 14 कार्यक्रम के दौरान नमन करते भाजपाई। औरैया, संवाददाता। भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुरा में मंगलवार को सरदार पटेल जयंती और मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज राजपूत उपस्थित रहे। मनोज राजपूत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर चलाए जा रहे अभियानों को प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 25 नवंबर तक जनपद की सभी विधानसभाओं में पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी, ताकि सरदार पटेल के विचार और पार्टी का संदेश घर-घर तक पहुँचाया जा सके। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान भी पूरी सक्रियता के...