देहरादून, अक्टूबर 31 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्यभर में 16 नवंबर तक प्रत्येक जिले के तीन स्थानों पर वॉकथॉन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक आयोजन स्थल पर 8 से 10 किलोमीटर की पदयात्रा होगी। कार्यक्रम के माध्यम से नशा मुक्त भारत, एक पेड़ मां के नाम तथा आत्मनिर्भर भारत जैसे जन-जागरूकता अभियानों को भी जोड़कर समाज में सकारात्मक संदेश दिया जाएगा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित यूनिटी मार्च वॉकथॉन का शुभारंभ किया। सीएम धामी ने घंटाघर स्थित प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया। सीएम ने स्वदेशी अपनाने और नशा मुक्त उत्तराखंड की शपथ भी दिलाई। मुख्यमंत्री ने भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन करते हुए ...