भभुआ, जनवरी 29 -- (पेज तीन) भभुआ। शहर के पटेल चौक से बरामद एक बच्चे को बुधवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि बच्चे की पहचान कराने की काफी कोशिश की गई। आसपास के लोगों से उसके बारे में जानकारी ली गई। लेकिन, किसी ने उसकी पहचान नहीं की। तब बच्चे को पुलिस के हवाले कर दिया गया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि बच्चा को थाना पर सही सलामत रखा गया है। जैसे उसके परिजन के बारे में पता चलेगा पुलिस द्वारा प्रक्रिया पूरी कर उन्हें सौंप दिया जाएगा। मारपीट में महिला सहित दो लोग हुए जख्मी भभुआ। जिले के भभुआ व चैनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटनाओं में एक महिला सहित दो लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में चैनपुर के मो. जमालुद्दीन अंसारी व भभुआ थाना क्षेत्र के डुमरी गांव की ...