बस्ती, जुलाई 14 -- बस्ती, हिटी। कोतवाली पुलिस ने पटेल चौक के पास मारपीट व तोड़फोड़ की घटना में केस दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र के हरदिया बुजुर्ग निवासी सूर्यमणि पांडेय ने तहरीर देकर बताया है कि पटेल चौक स्थित लखनऊ बिरयानी सेंटर के पास से 11 जुलाई की शाम करीब छह बजे घर लौट रहा था। आरोप है कि इसी दौरान विपक्षियों ने पुरानी रंजिश को लेकर बलराम चौधरी के निर्देश पर उसके ऊपर हमला कर दिया। अपशब्द कहते हुए मारापीटा और मोबाइल तोड़ कर झाड़ियों में फेंक दिया। जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने बगरदवा निवासी बलराम चौधरी, हेंमत चौधरी, नगर थाने के गोटवा बाजार निवासी दिलीप गुप्ता, पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र निवासी कादिर खान व दस अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...