बदायूं, अक्टूबर 13 -- बदायूं, संवाददाता। पटेल चौक पर स्थित फैक्ट्री के पानी से क्षतिग्रस्त हुये एमएफ हाईवे की दुर्दशा पर भाकियू असली अराजनैतिक के प्रदर्शन के बाद जागे पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने मरममत का काम शुरू कराया। फैक्ट्री से निकलने वाला पाने के हाईवे पर भरने से यहां पर जानलेवा गड्ढे होगये। जिससे आये दिन दोपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे थे। शहर के पटेल चौक पर एमएफ हाईवे फैक्ट्री से निकले वाले पानी के चलते हर तीन महीने बाद टूट जाता है। इसी तरह इस बार भी पिछले एक महीने से मार्ग टूटा हुआ चल रहा है। मार्ग पर इतने गहरे गड्डे हो गए थे कि मार्ग पर टूटे होने की वजह से ई-रिक्शा, आटो, अन्य वाहन पलट जा रहे थे। सड़क पर भरे पानी मेंगड्डे दिख नहीं रहे थे। वहीं डामर की सड़क पानी की वजह से रुक नहीं पा रही। इसको लेकर कुछ दिन पहले भाकियू असली अराजनैत...