साहिबगंज, नवम्बर 1 -- पटेलचौक के पास व्यवस्थित मार्केट परिसर के लिए जमीन चिह्ति करने का डीसी ने दिए निर्देश साहिबगंज। शहर के पटेल चौक के पास एक नए व्यवस्थित मार्केट परिसर की आवश्यकता है, क्योंकि रेलवे स्टेशन से पटेल चौक और गांधी चौक तक का मार्ग अत्यधिक सकरा व भीड़भाड़ वाला है। इस दिशा में डीसी ने उपयुक्त भूमि चिह्नित करने के निर्देश नगर परिषद के प्रशासक को दिया है। इससे आने वाले समय में शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर हो सकेगा । सड़क किनारे की दुकानें व्यवस्थित बाजार में स्थानांतरित की जा सकेगी। दरअसल,डीसी ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न निर्माणाधीन व क्रियाशील भवनों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में उन्होंने नव-निर्मित बाल गृह का निरीक्षण करते हुए बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डिजिटल लाइब्रेरी भवन का भी न...