गुमला, दिसम्बर 11 -- गुमला, प्रतिनिधि । जिला मुख्यालय के जशपुर रोड स्थित पटेल चौक के समीप बना सड़क डिवाइडर पूरी तरह जर्जर हो चुका है। जिससे दुर्घटनाओं का खतरा तेजी से बढ़ गया है। धूल-गरदा जमने के कारण डिवाइडर स्पष्ट दिखाई नहीं देता। खासकर रात के समय वाहन चालक इसे पहचान नहीं पाते और अचानक वाहन डिवाइडर पर चढ़ जा रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले कुछ दिनों में 10 से अधिक वाहन यहां दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। पहले इसे आकर्षक बनाने के लिए सुंदरीकरण किया गया था,लेकिन इसके बाद रख-रखाव पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके कारण डिवाइडर फिर से अपनी पुरानी और खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। रात के समय इसकी दृश्यता और कम हो जाती है। जिससे बाइक सवार और अन्य वाहनों के चालक असंतुलित होकर गिर जाते हैं। स्थानीय युवा हर्ष कसेरा ने जिला प्रशासन और सड़क...