बस्ती, जुलाई 30 -- बस्ती। कोतवाली पुलिस ने पटेल चौक स्थित स्मृति द्वार को तोड़ने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली के संतपुर उर्फ गदहाखोर निवासी अजय चौरसिया एडवोकेट ने प्रकरण में कोतवाली में तहरीर दी है। इसमें बताया है कि पटेल चौक पर सदर विधायक महेन्द्र नाथ यादव के नेतृत्व में बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया के नाम से स्मृति द्वार लगाया गया था। इसे कुछ अज्ञात लोगों ने 27 जुलाई को 11 से 12 बजे के बीच तोड़ दिया। जिससे उनकी भावना आहत हुई। कोतवाल दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई रामअशोक यादव को सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...