भागलपुर, जनवरी 9 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि। राम सुंदर उच्च विद्यालय, रामपुर के खेल मैदान में आयोजित पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत शुक्रवार को पटेल चैलेंज ट्रॉफी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला सलेमपुर पंचायत और बरारी पंचायत की टीमों के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में बरारी पंचायत की टीम ने जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीतकर बरारी की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए सलेमपुर पंचायत की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरारी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाकर मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। जीत के साथ बरारी पंचायत की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ब...