भागलपुर, जनवरी 24 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि रामपुर के रामसुंदर इंटर स्तरीय विद्यालय खेल मैदान में आयोजित पटेल चैलेंजर्स ट्रॉफी 2025-26 का फाइनल मुकाबला शनिवार को रामपुर पंचायत और मथुरापुर पंचायत की टीमों के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मथुरापुर की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 151 रन बनाए। रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद पर एक रन बनाकर रामपुर की टीम ने जीत दर्ज की। रामपुर टीम के खिलाड़ी विनीत जॉनसन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुरारी पासवान थे। कार्यक्रम में लीना सिन्हा, रेखा चंद्रा, शयन कुमार, रामपुर के मुखिया अनुराग ज्येता, बबलू दीपंकर, निर्भय कुमार, अभय कुमार सिंह, विनोद साहू, नंदन कुमार, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...