भभुआ, अगस्त 14 -- एनएसएस के छात्रों ने रैली निकाल घर-घर जाकर बांटे तिरंगा छात्रों ने नारे लगाकर लोगों को देशभक्ति से ओतप्रोत किया भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर के सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा गुरुवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा और संचालन एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अन्नपूर्णा गुप्ता ने किया। एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा शहर में रैली निकालकर घर-घर तिरंगा वितरित किया गया। इस दौरान छात्रों ने देश की आजादी के दौरान शहीद वीर सपूतों को नमन कर देशभक्ति गीत पेश किए। छात्राओं द्वारा नारे लगाकर देशभक्ति का संचार किया गया, जिससे कॉलेज परिसर व शहर के लोग देशभक्ति से ओतप्रोत हो गए। कार्यक्रमों में शिक्षकों डॉ. महेश प्रसाद, डॉ. सीमा पटेल, डॉ. सुमित राय, डॉ. स...