भभुआ, जुलाई 16 -- बोले वक्ता, भारतीय संविधान सभा के सदस्य थे बाबू गुप्तनाथ सिंह बाबू गुप्तनाथ सिंह के नाम से सभागार रखने की प्राचार्य ने की घोषणा (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। भारतीय संविधान सभा के सदस्य और सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के संस्थापक सचिव बाबू गुप्तनाथ सिंह की 58वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कॉलेज के एलुमनी एसोसिएशन द्वारा बाबू गुप्तनाथ सिंह जी की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर मंगलवार को को 'भारतीय स्वाधीनता आंदोलन में प्रखर स्वतंत्रता सेनानी बाबू गुप्तनाथ सिंह की भूमिका' विषय पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में एक स्मृति व्याख्यान एवं पोस्टर प्रदर्शनी आयोजित की गयी। पोस्टर प्रदर्शनी में उनके स्वतंत्रता संग्राम के सफर, संविधान निर्माण में उनकी भूमिका, कैमूर जैसे पिछड़े क्षेत्र के लिए किए गए उनके राज...