प्रयागराज, नवम्बर 16 -- झूंसी। भारतीय जनता पार्टी की ओर से रविवार को एकता पदयात्रा निकाली गई जो होमगार्ड कार्यालय से शुरू होकर सेंट्रल एकेडमी पर समाप्त हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि अगर तत्कालीन सरकार ने लौह पुरुष सरदार पटेल को पूरा मौका दिया होता तो एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना बहुत पहले पूरा हो जाता। सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी को श्रेय देते हुए कहा कि उन्होंने सरदार पटेल को भारतरत्न, सबसे बड़ी प्रतिमा और धारा 370 हटाकर उनके अखंड भारत के संकल्प को पूरा किया। द्विवेदी ने कहा कि 2014 से पहले का भारत कमजोर था, जबकि आज मोदी के नेतृत्व में देश मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। यात्रा संयोजक विधायक दीपक पटेल ने कहा कि सरदार पटेल ने जम्मू से कश्मीर तक देश को एक किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष गंगापार निर्मला पासवान ने कार्...