चंदौली, नवम्बर 1 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। देश के पूर्व गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की शुक्रवार को उत्साहपूर्वक जयंती मनाई गई। इस दौरान रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। वही आयोजित गोष्ठी में उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। पीडीडीयू नगर संवाददाता के अनुसार शहर के पटेल नगर में शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहादत दिवस और देश के गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती मनाई गई। जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि इंदिरा गांधी विश्व की महान नेता थीं, उनके रहते सांप्रदायिक शक्तियां सर नहीं उठा पा रही थी, वही सरदार वल्लभभाई पटेल ने कई रियासतों का एकीकरण कर एक मजबूत भारत का निर्माण किया था। इसमें शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता, आनंद शुक्ला, दयाराम पटेल, शाहिद तौसीफ, विजय गुप्ता, नवीन पांडेय, हमीर...