बलरामपुर, नवम्बर 12 -- महसी, संवाददाता। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के सपने को भाजपा साकार करेगी। यदि भारत के पहले प्रधानमंत्री पटेल होते तो आज इसके लिए रोना ना पड़ता। प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर इस कदम बढ़ा दिया है। ये बातें सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर बुधवार को महसी में निकली विशाल पद यात्रा के समापन पर भाजपा के पूर्व जलशक्ति मंत्री उ.प्र. एवं प्रभारी मध्य प्रदेश, मुख्य अतिथि डा. महेंद्र सिंह ने कहीं। डा. महेंद्र सिंह ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल के एक भारत श्रेष्ठ भारत के संदेश को जीवंत करने के लिए उनकी 150 वीं जयंती पर बुधवार को महसी के किशुनपुर मीठा गांव से विधायक सुरेश्वर सिंह के नेतृत्व में निकली आठ किलोमीटर की विशाल पदयात्रा के जरिए संदेश घर घर पहुंचाया। पूर्व मंत्री ने कहा कि या...