बदायूं, दिसम्बर 10 -- मूसाझाग। पटेल कुर्मी क्षत्रिय धर्मशाला की बैठक दातागंज रोड रेलवे फाटक के पास कैलाश सिंह के आवास पर हुई। जिसमें कछला गंगा घाट स्थित पटेल कुर्मी क्षत्रिय धर्मशाला की कमेटी का गठन किया गया। कमेटी ने बारातेगदार निवासी रिटायर्ड अध्यापक जगदीश सिंह को अध्यक्ष, कुंवर संदीप राठौर को उपाध्यक्ष, गिरीश चंद्र राठौर को प्रबंधक मनोनीत किया। चंपत सिंह राठौर को उप प्रबंधक, कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष, आर्येंद्र सिंह को उप कोषाध्यक्ष व लेफ्टीनेंट सतीश चंद्र सिंह को एडीटर मनोनीत किया। इसके अलावा आर्येंद्र सिंह, डिमंगर सिंह, महताब सिंह, वीरेंद्र सिंह, अवनेश सिंह, कैलाश सिंह, ओमपाल सिंह, उमेश कुमार सिंह, सर्वेश कुमार सिंह,जसवीर सिंह, भानु प्रकाश सिंह, दिनेश कुमार सिंह समेत 19 लोगों को सदस्य के रूप में मनोनीत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...