रुद्रपुर, नवम्बर 25 -- रुद्रपुर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में ट्रांजिट कैंप में विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकता पदयात्रा निकाली। फुटबॉल मैदान से शुरू हुई पदयात्रा में सैकड़ों लोग हाथों में तिरंगा थामे देशभक्ति के नारों के साथ ट्रांजिट कैंप बाज़ार होते हुए निकले। यात्रा का समापन झील पर हुआ। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि देश की एकता और अखंडता में सरदार पटेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पूरे देश में एकता यात्राएं निकाली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि नौजवानों और महिलाओं की भारी भागीदारी उत्साहजनक रही। भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, उत्तम दत्ता, भारतभूषण चुघ, राजकुमार साह, तरुण दत्ता, वेद ठुकराल, धीरेश गुप्ता, पवन राणा, एमपी मौर्य, राधेश शर्मा, मयंक क...