नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह में भाग लेंगे। एकता नगर में ही भारत के पहले गृह मंत्री के सम्मान में दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' स्थापित की गई है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस वर्ष 'लौह पुरुष' की जयंती के उपलक्ष्य में एकता नगर में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा गणतंत्र दिवस की शैली में सशस्त्र बलों की परेड होगी। परेड में सुरक्षा बल अपने कौशल, अनुशासन और वीरता का प्रदर्शन करेंगे। परेड में अलग-अलग राज्यों की 10 झांकियां भी निकलेंगी, जो अनेकता में एकता का संदेश देंगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बिहार में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि यह परेड औ...