भभुआ, नवम्बर 22 -- मेरा युवा भारत के तत्वावधान में भभुआ शहर में निकाली गई पदयात्रा में सैकड़ों युवाओं और अन्य लोगों ने लिया भाग भभुआ के विधायक ने हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को किया रवाना झांकी ने किया प्रभावित, महापुरुषों की प्रतिमाओं पर किया माल्यार्पण (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, नगर संवाददाता। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर मेरा युवा भारत के तत्वावधान में शुक्रवार को शहर में 'सरदार@150' पदयात्रा निकाली गई। इसकी शुरुआत पटेल चौक स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। इसका उद्घाटना विधायक भरत बिंद ने किया। सैनिक की वेश में सीमा की सुरक्षा पर आधारित युवाओं व बच्चों की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी। पदयात्रा जयप्रकाश चौक, एकता चौक और कैमूर स्तंभ से होते हुए लिच्छवी भवन पहुंची। इन मार्ग में महापुरुषों महात...