देहरादून, अक्टूबर 29 -- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज मसूरी के लगभग 40 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने कोतवाली मसूरी का भ्रमण किया व पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर के छात्र छात्राओं ने भ्रमण के दौरान कोतवाली कार्यालय में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यप्रणाली, थाने में की जाने वाली विभिन्न प्रकार की कार्यवाहियों तथा पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने में निभाई जाने वाली भूमिकाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को साइबर अपराधों से बचाव, महिला सुरक्षा से संबंधित अपराधों की रोकथाम, तथा नशे के दुष्प्रभाव के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। विद्या...