गढ़वा, नवम्बर 1 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित जीएन कॉन्वेंट स्कूल में महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। उसमें छात्र-छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक सह शिक्षाविद मदन प्रसाद केशरी और उपप्राचार्य बसंत ठाकुर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए निदेशक मदन प्रसाद ने कहा कि सरदार पटेल का संघर्ष और समर्पण हमें अपने देश के लिए एकजुट होने का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में अगर किसी व्यक्ति को एकता का प्रतीक कहा जाए तो वह निःसनदेह सरदार वल्लभभाई पटेल हैं। उन्हें उनके अद्भुत नेतृत्व, दृढ़ निश्चय और अटूट राष्ट्रभ...