रांची, अक्टूबर 31 -- खूंटी, संवाददाता। राष्ट्र की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक समरसता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती शुक्रवार को खूंटी में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उपायुक्त आर. रॉनिटा के नेतृत्व में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कचहरी मैदान से हुई, जहां उपायुक्त ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। दौड़ खूंटी थाना परिसर तक निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, स्कूली छात्र-छात्राएं और आम नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त आर. रॉनिटा ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की रियासतों को एकसूत्र में पिरोकर एक सशक्त राष्ट्र की नींव रखी। उनका जीवन समर्पण, निष्ठा और दृढ़ इच्छाशक्ति का अद्भुत उदाहर...