देहरादून, फरवरी 19 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। पटेलनगर क्षेत्र में सड़क किनारे लगे सरकारी जाल चोरी हो रहे हैं। चोरी को लेकर लोनिवि के निर्माण खंड की ओर से पटेलनगर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर प्रदीप राणा ने बताया कि अपर सहायक अभियंता निर्माण खंड लोनिवि संदीप वर्मा ने तहरीर दी। बताया कि पटेलनगर क्षेत्र में सड़क किनारे दोनों फुटपॉथ पर सुरक्षा के लिए लोहे के ग्रील के जाल लगाए गए हैं। आरोप है कि लालपुल स्थित बीएनएल कार्यालय से होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट और राम गढ़िया वेडिंग प्वाइंट के पास सड़क के दोनों ओर लगे फुटपाथ के जाल हाल में चोरी कर लिए गए हैं। चोरी से सरकारी नुकसान हो रहा है। इंस्पेक्टर प्रदीप राणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...