देहरादून, नवम्बर 5 -- कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्री श्याम सुन्दर मन्दिर पटेल नगर से बुधवार को श्री राधा कृष्ण की सुन्दर झांकी, पवित्र ज्योत एवं बैंड बाजे के साथ शोभा यात्रा के रूप में निकाली गई l शोभायात्रा का जगह जगह पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। भजन गायक गौरव कोहली, भूपेन्द्र चड्ढा, प्रेम भाटिया, चंद्र मोहन आनंद, सुरेंद्र वागला, कपिल गोगिया, राजू भारद्वाज, मिनी जायसवाल, पिंकी अग्रवाल, ज्योति कोहली, हर्षिता गोगिया ने लूट कर ले गया दिल जिगर संवारा जादूगर.., श्याम मेरी चंदा चकोरी राधा रानी.., कभी राम बनके कभी श्याम बनके चले आना प्रभु चले आना.., तारा है सारा जहां श्याम हमको भी तारो.., श्याम तुझसे मिलने का सत्संग ही बहाना है.. आदि मधुर भजन सुनाकर भाव विभोर कर दिया l शोभा यात्रा जिस जिस गली गई भक्तों ने अपने अपने घरों के बाहर...