देहरादून, जुलाई 7 -- दून के पटेलनगर क्षेत्र में महिला के साथ 03 जुलाई की देर रात घर में घुस कर दुष्कर्म व मारपीट के मामले में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। आयोग अध्यक्ष ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए इस निन्दापूर्ण प्रकरण पर दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसी घटिया मानसिकता वाले लोगों के कारण ऐसी जघन्य घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे लोगों को कानून से डरना चाहिए कि अपराधी अब कानून के घेरे से बच नही सकते है। आयोग अध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित युवती के दो बच्चे हैं जो अपनी मां के साथ रहती हैं। उसका पति विदेश में है और उसने वहां दूसरी शादी कर ली है। जिस कारण वह उसके साथ नहीं रहती। आरोपी अनस का पहले से इनके घर में आना जाना था। दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हैं। आयोग अध्यक्ष ने एसओ पटेलनगर स...