मधेपुरा, जुलाई 20 -- गम्हरिया। थाना क्षेत्र के बभनी पंचायत के कजहा बहियार स्थितपटुआ के खेत से पुलिस ने चार बोरी देशी शराब बरामद किया है। बताया गया कि चार बोरी मे तीन सौ एमएल का 336 बोतल सोफिया देशी शराब लगभग एक सौ लीटर के आस पास बरामद हुआ। थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती टीम के पदाधिकारी और पुलिस के जवान को छापेमारी करने के लिए भेजा गया। छापेमारी के दौरान पटुआ के खेत से 336 बोतल शराब बरामद की गयी। शराब जब्त कर आगे कि कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...