हाजीपुर, नवम्बर 26 -- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा हाजीपुर, महुआ अनुमंडल के तिसीऔता थाना अंतर्गत पिंडोता बुजुर्ग दलित बस्ती की घटना महुआ,एक संवाददाता। आपसी विवाद को लेकर पाटीदार द्वारा एक नव महिला की हत्या कर देने का आरोप लगाया गया है। मृतिका का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। यह घटना मंगलवार को महुआ अनुमंडल के तिसीऔता थाना अंतर्गत पिंडोता बुजुर्ग गांव में घटी। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व से चली आ रही आपसी विवाद को लेकर अपने ही पाटीदार के द्वारा हिंसक झड़प में शिवा पासवान की पत्नी लगभग 20 वर्षीया मुस्कान कुमारी की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतिका मुस्कान की शादी एक वर्ष पूर्व ही उक्त गांव निवासी शिवा पासवान के साथ हुई थी। शिवा पासवान घर परिवार चलाने के लिए बाहर...