लखीमपुरखीरी, जून 16 -- महंगापुर में चल रहे शहीद भगत सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबला पटिहन और महंगापुर टीम के बीच खेला गया जिसमें महंगापुर की टीम विजेता रही। आयोजित फाइनल मुकाबले में महंगापुर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया और पटिहन की टीम को 11 ओवर में 79 रन पर आल आउट कर दिया। खिलाड़ी पिन्नी ने 22 रन और जितेंद्र ने 12 रनों का योगदान दिया। महंगापुर की ओर से बालिंग करते हुए रोनित विशाल मलिक शिबू ने दो-दो विकेट हासिल किए। जवाब में उतरी महंगापुर की टीम छह ओवर में चार विकेट खोकर 80 रन बनाकर अपनी जीत दर्ज की महंगापुर टीम ने फाइनल मुकाबला छह विकेट से जीत लिया। खिलाड़ी वरुण ने 45 रन और विशाल मलिक ने 14 रनों का योगदान दिया। विजेता टीम को पूर्व प्रधान प्रतिनिधि राजवंत सिंह संधू ने ट्रॉफी और 71 सौ रुपए का नग...