आगरा, जून 2 -- क्षेत्रीय लोगों की मांग पर पटियाली से सीधे आगरा के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी गई है। रविवार की सुबह आठ बजे उच्च शिक्षा सेवा आयोग के पूर्व सदस्य भाजपा नेता प्रोफेसर नीरज किशोर मिश्रा और एटा डिपो एआरएम नरेश चंद्र गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर पटियाली से आगरा के लिए नई रोडवेज बस को रवाना किया। पटियाली से आगरा के लिए हर रोज सुबह बस सात बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी। प्रोफेसर नीरज किशोर मिश्रा ने कहा कि इस रोडवेज बस के संचालित होने से मरीजों और व्यापारियों को काफी लाभ होगा। समय की बचत के साथ-साथ उन्हें रास्ते में वाहन नहीं बदलने होंगे। यह बस सीधी पटियाली से आगरा पहुंचेगी। एआरएम नरेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि क्षेत्रीय लोगों की मांग यह बस सेवा शुरू कराई गई है। क्षेत्रीय लोगों की मांग पर उन्होंने पटियाली से बदायूं बरेली के लिए भी जल्द रो...