आगरा, मई 12 -- पार्टी हाईकमान के निर्देश पर जनपद में संगठन की मजबूती के लिए बसपा जुट गई है। रविवार को पदाधिकारियों ने पटियाली विधान सभा क्षेत्र के सेक्टर ककराला में बैठक की। इस दौरान पदाधिकारियों की उपस्थिति में बूथ व सेक्टर कमेटी का गठन किया। सभी पदाधिकारियों को पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। पटियाली के ककराला में हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य मंडल प्रभारी पूर्व एमएलसी नौशाद अली, मंडल प्रभारी पूर्व राज्य मंत्री राजवीर सिंह, मंडल प्रभारी अलीगढ़ मंडल अनिल बघेल, जिला प्रभारी एसएस भारती, रामवीर सिंह, बबलू गौतम की उपस्थिति में सेक्टर ककराला में बूथ कमेटी और सेक्टर कमेटी का गठन किया गया। मुख्य अतिथि ने भय मुक्त, अपराध मुक्त प्रदेश में बीएसपी की सरकार की उपलब्धियां का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सर्व समाज...