आगरा, सितम्बर 25 -- महिला कल्याण विभाग, जनपद कासगंज के तत्वावधान में बुधवार को सेवा पखवाड़ा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार के तहत तहसील में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ रहीं। सुरक्षा, सम्मान और गरिमा की थीम पर आधारित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेनू गौड़ ने महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और समाज में सुरक्षा एवं सम्मान का वातावरण बनाने का आह्वान किया। ब्लॉक प्रमुख नीरू चौहान ने ग्रामीण महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तथा आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एसडीएम प्रदीप विमल मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...