आगरा, जुलाई 11 -- समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पटियाली तहसील परिसर में मौन धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के परिषदीय विद्यालयों को मर्ज किए जाने के निर्णय का विरोध किया और एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। पटियाली तहसील में धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए जिला पंचायत सदस्य शाहरुख़ राज, पूर्व जिलाध्यक्ष युवजन सभा ब्रजेश पहलवान ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों का मर्ज़ होना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। पूरे उत्तर प्रदेश में 5 हज़ार विद्यालय बंद हो रहे हैं, इनमें कासगंज जनपद के 61 विद्यालय भी शामिल हैं। ब्रजेश पहलवान ने कहा कि राज्य सरकार की इस नीति से बच्चों के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है, सर्व शिक्षा अभियान की नीतियों का भी उल्लंघन है। धरना प्रदर्शन के दौरान ध्रुव यादव, शाहिद अली, सचिन यादव,...