आगरा, दिसम्बर 25 -- कस्बा के अलीगंज रोड पर प्रत्येक गुरुवार को लगने वाला हाट बाजार अब सड़क के फुटपाथ पर लगने लगा है। इसकी वजह से यहां भीड़भाड़ रहने से जाम की स्थिति रहती है और लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हॉट बाजार की दुकानें फुटपाथ से हटाकर अंदर मैदान में लगवाने की मांग की है। बता दें कि पटियाली कस्बा में हाट बाजार के तहत दर्जनों अस्थायी दुकानें, फड़ और चाट-पकौड़ी की धकेल सड़क किनारे लगी रहती हैं। इसकी वजह से वाहनों के आवागमन में चालकों को दिक्कतें हो रही हैं। स्थिति यह है कि हर गुरुवार को यहां जाम लगना आम बात हो गई है। गुरुवार की शाम करीब 5 बजे भी हाट बाजार के बाहर अलीगंज रोड के दोनों ओर सड़क किनारे दर्जनों अस्थायी दुकानें और ढकेलें लगीं। इस अव्यवस्था का खामियाजा वाहन चालकों, राहगीरों और आसपास के ...