आगरा, दिसम्बर 25 -- पटियाली विद्युत उपकेंद्र पर बुधवार को विद्युत चोरी से संबंधित प्रकरणों एवं अन्य विभागीय समस्याओं के निस्तारण के लिए एक दिवसी विशेष कैंप लगाया गया। इसमें 164 उपभोक्ताओं में कैंप में पहुंचकर बकाया जमा कर मामलों का निस्तारण कराया। इसमें 44 बिजली चोरी के उपभोक्ताओं को भी छूट का लाभ मिला। एक दिवसीय विशेष कैंप में अधीक्षण अभियंता नंद किशोर प्रसाद, अधिशासी अभियंता पीयूष कुशवाह, उपखंड अधिकारी राकेश कुमार, अवर अभियंता नीरज गौड़ वसीम बाबू, शर्मा ने उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी। अधीक्षण अभियंता ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और नियमों के तहत त्वरित समाधान सुनिश्चित कराया। कैंप में बिजली चोरी से संबंधित कुल 44 उपभोक्ताओं ने छूट का लाभ मिला। उन्होंने 14 लाख रुपए की बकाया धनराशि जमा की। इसके अलावा 118 अन्य उपभोक्ताओं ने...