आगरा, नवम्बर 14 -- सेंट के एम इण्टर कालेज में बाल दिवस पर प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर विद्यालय प्रबंधक श्याम किशोर गौर द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में महिपाल सिंह एवं शांति देवी स्मृति दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन पटियाली के एस बी आर ग्राउंड में आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया l प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अवधेश पांडे द्वारा किया गया l ग्रुप ए में प्रथम स्थान तनिष्का, द्वितीय स्थान प्रिया, व तृतीय गोरी ने बालिका वर्ग एवं बालक वर्ग में प्रथम नीतीश, द्वितीय रोहित, व तृतीय स्थान शशिकांत ने प्राप्त किया। ग्रुप बी प्रथम रेनू, द्वितीय निशा, तृतीय साक्षी, एवं बालक वर्ग में प्रथम गौरव, द्वितीय शांतनु मिश्रा, ओमनारायण ने तृतीय बालक वर्ग में प्राप्त किया।

हिंद...