आगरा, जून 24 -- थाना क्षेत्र के गांव प्यारमपुर पर सड़क पार करते समय बाइक की टक्कर से घायल हुई महिला की बेहतर उपचार को ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। इसके बाद परिजन विलाप करते हुए शव लेकर लौट आए और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक गत सोमवार की दोपहर करीब दो बजे पटियाली थाना क्षेत्र के प्यारमपुर निवासी 48 वर्षीय हंसमुखी पत्नी रामकिशोर अपने घर के सामने सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान सड़क से गुजर रहे बाइक सवार ने महिला को टक्कर मार दी। दुर्घटना में महिला को गंभीर चोटे आईं। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए कासगंज लाया गया, जहां से उसे रेफर किए जाने के बाद परिजन अलीगढ़ लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिवार के लोग शव लेकर पटियाली लौट ग...