आगरा, जुलाई 19 -- आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार में पटियाली क्षेत्र के लिए रोडवेज बसें चलाने और बस स्टेशन बनाए जाने की उठी आवाज को राज्य सड़क परिवहन निगम ने सुन लिया है। निगम ने पटियाली में बस स्टेशन बनाए जाने के लिए प्रशासन से जमीन मांगी है। इस संबंध में डीएम को पत्र भेजकर जमीन उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया गया है। हिन्दुस्तान अखबार के 20 जून के अंक में प्रकाशित रोडवेज बस सेवा व बस स्टेशन बनाए जाने की मांग पटियाली के लोगों ने की थी। इस मांग को प्रमुखता से उठाया गया। पटियाली तहसील जिले की सबसे पुरानी तहसील है। बस स्टैंड बनने से लोगों को सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मिलेगी। इससे वे आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। बस स्टैंड बनने से यातायात की सुविधा भी बढ़ जाएगी और क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगा...