आगरा, फरवरी 3 -- मोहल्ला नत्थू नगर में छत पर खेल रहे बालक को बंदरों ने घेर लिया। बंदरों के डर से बचाव करते समय बालक छत से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में बालक को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। रेफर किए जाने के बाद अन्यत्र ले जाते समय रास्ते में बालक ने दम तोड़ दिया। बालक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पीड़ित परिजनों से घटना की जानकारी ली है। परिजनों के मुताबिक पटियाली कस्बा के मोहल्ला नत्थू नगर निवासी साकिर मंसूरी का 10 वर्षीय बेटा गोलू सोमवार की दोपहर अपने घर की छत पर खेल रहा था, तभी अचानक बंदरों का झुंड छत पर आ गया और बालक को घुड़की दिखाने लगे। बंदरो के भय से गोलू बचने का प्रयास करने लगा, तभी वह एक मंजिल मकान की छत से नीचे गिर गया। सिर नीचे होने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे पटियाली सीएचसी ल...