आगरा, अक्टूबर 7 -- थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से देर रात एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए। मृतक की शिनाख्त के बाद परिजन पहुंच गए। परिजनों ने उसे मानसिक रूप से पीड़ित बताया। युवक को मृत देख परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार की तड़के रेलवे लाइन पर एक युवक का शव पड़े होने की जानकारी मिली। सूचना के बाद पुलिस पहुंच गई। घटनास्थल पर एक युवक का शव पड़ा हुआ था। मृतक की शिनाख्त 35 वर्षीय छोटेलाल पुत्र वीर सिंह निवासी बरोली ढोलना के रूप में हुई है। शिनाख्त के बाद परिजन पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक छोटेलाल का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, छोटेलाल बीते 4 दिन पूर्व पटियाली के गांव दीवान नगर में अपनी बहन गायत्री ...