आगरा, मई 22 -- थाना क्षेत्र में नरथर के समीप मंगलवार की देर रात ट्रेन की चपेट में आकर एक अधेड़ की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में ले लिया और शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए। मृतक की शिनाख्त के बाद परिजन विलाप करते हुए पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक नरथर के समीप मंगलवार की देर रात ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिली। रेलवे के गेट मैन ने थाना पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। ना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया और मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए। मृतक की पहचान 50 वर्षीय हरविंदर सिंह पुत्र राजाराम निवासी नरथर थाना पटियाली के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि हरविंदर मानसिक रूप ...