आगरा, दिसम्बर 15 -- कस्बा के समाजसेवियों ने कस्बा के लिए निशुल्क शव फ्रीजर बॉक्स उपलब्ध कराया है। कस्बा के प्रतिष्ठित वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाज सेवी डा. विजय चतुर्वेदी, सेठ रमन गुप्ता, सेठ दिनेश गुप्ता, सेठ बालकिशन गुप्ता, सर्राफ अरुण गुप्ता, अवधेश शर्मा के संयुक्त सहयोग से डेड बॉडी फ्रीजर बॉक्स खरीदा गया है। रविवार को यह फ्रीजर बॉक्स गंजडुंडवारा रोड स्थित प्राचीन पाटलावती मंदिर कमेटी को भेंट किया गया। पाटलावती मंदिर द्वारा संचालित इस सेवा के अंतर्गत आवश्यकता पड़ने पर हिंदू, मुस्लिम सहित सर्व समाज के किसी भी व्यक्ति को यह शव फ्रीजर बॉक्स निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। यह सेवा 24 घंटे और सप्ताह के सभी दिन उपलब्ध रहेगी। जरूरत पर मंदिर के महंत के मोबाइल नंबर 7409251800, डा. विजय चतुर्वेदी के मोबाइल नंबर 9412674505 पर संपर्क किया जा सकता है। क्ष...