आगरा, सितम्बर 22 -- कस्बा के सावित्री हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद सोमवार को एक प्रसूता की मौत हो गई। जबकि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य है। महिला की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापवारही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस पहुंच गई। प्रकरण की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अस्पताल सील कर दिया है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों के मुताबिक थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव नकारा निवासी 20 वर्षीय करीना पत्नी योगेश कुमार को गत रविवार की दोपहर प्रसव पीड़ा हुई। परिजन उसे पटियाली कस्बा स्थित सावित्री हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने सिजेरियन प्रसव कराया। महिला ने एक बेटे को जन्म दिया। रात्रि के समय प्रसूता की त...