आगरा, अगस्त 16 -- टियाली के बाढ़ प्रभावित गांव नगला जयकिशन के निकट शुक्रवार को 12 लोगों से भरी नाव अचानक पलट गई। जिस स्थान पर नाव पलटी गोताखोरों ने सभी को बाढ़ के पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। एसडीएम प्रदीप कुमार विमल मौके पर पहुंच गए। सनौड़ी सिंहमन के ग्राम प्रधान जन्वेश यादव ने बताया कि शुक्रवार को नगला जयकिशन की पुलिया के निकट आचानक नाव पलटी। नाव को पेशकार नामक व्यक्ति चला रहा था और उसमें चालक समेत कुल 12 लोग सवार थे। सनौड़ी खास में स्थित प्रेमादेवी इंटर कालेज में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामिग्री वितरण हो रहा था। नगला दुर्जन के ग्रामीण इस नाव में बैठकर जा रहे थे। नाव में बैठे ग्रामीणों के मुताबिक पुलिया में पड़े पाइप को पार करते समय और तेज बहाव के बीच लकड़ी की नाव का संतुलन अचानक बिगड़ा। इस दुर्घटना में सभी लोग सुरक्षित है...