आगरा, मई 29 -- थाना क्षेत्र के गांव देवरैया में पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों ही पक्षों से जमकर लाठी डंडे चले। इस मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के कुल 11 लोग लहूलुहान हुए हैं। सभी घायलों को उपचार व चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि देवरैया गांव के लोग ईंट भट्टा पर काम करते हैं। पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों ही पक्षों की ओर से हुई मारपीट में एक पक्ष से हरीचंद्र, अजय पुत्रगण राजेंद्र सिंह, मिथिलेश पत्नी राम सिंह, राम सिंह पुत्र दिवारी लाल, विपिन पुत्र राम सिंह, महादेवी पत्नी राजेंद्र सिंह घायल हुए हैं। जबकि दूसरे पक्ष से पूरन सिंह, सुम्मेर कुमार, हरिओम, बैजू कुमार पुत्रगण सूबेदार, कमला देवी पत्नी सू...