आगरा, नवम्बर 20 -- एटा के जैथरा में चिकन पॉक्स से हुई बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है। पटियाली के ग्रामीण क्षेत्रों में चिकन पॉक्स के टीकाकरण से छूटे बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है। स्वास्थ्य कर्मियों टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को चिकन पॉक्स की दवाएं भी वितरित कर रही हैं। ग्रामीणों को चिकन पॉक्स की रोग के लक्षणों की जानकारी भी दी जा रही है। गुरूवार को सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल ने बताया कि गंजडुंडवारा के गांव कादरगंज में बच्चों को चिकन पॉक्स की औषधियों का वितरण किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में जिन बच्चों को चिकन पॉक्स के टीके नहीं लगे हैं। स्वास्थ्य कर्मी उन्हें चिन्हित करके टीकाकरण भी कर रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मी ग्रामीणों को बच्चों में होने वाले इस रोग के लक्षणों की जानकारी भी ग्रामीणों दे रहे हैं। ग्रामीणों ...