आगरा, मई 26 -- थाना क्षेत्र के बूढी गंगा इलाके में बीती देर रात कोतवाली पुलिस की पशु तस्करों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक आरोपी फरार हो गया। पूछताछ में फरार के अलावा दो अन्य आरोपियों के नाम भी प्रकाश में आए हैं। पुलिस ने घटना स्थल से तमंचा, कारतूस, खोखा कारतूस, बाइक, चार भैंस, एक गोवंश, गोकशी में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण बरामद कर अग्रिम कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर पटियाली राधेश्याम ने बताया कि शनिवार की मध्य रात्रि बाद करीब डेढ़ बजे बूढ़ी गंगा की कटरी में पशु तस्करों के छिपे होने की जानकारी हुई। सूचना के बाद इंस्पेक्टर मय टीम के पहुंच गए। पुलिस को देख आरोपियों ने फायरिंग शुरू दी। पुलिस ने जवाबी फारयरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली जा लगी। गिरफ्ता...